Short Kids Story With Moral In Hindi – कछुआ और लोमड़ी की दोस्ती
एक समझदार मित्र की सहायता से जीवन के बड़े से बड़े संकट को दूर किया जा सकता है। इस कहानी (Short Kids Story With Moral In Hindi – कछुआ और लोमड़ी की दोस्ती ) में भी कुछ ऐसा ही होता है। लोमड़ी अपनी समझदारी से अपने दोस्त कछुए को बचाती है।
बहुत समय पहले की बात है। कछुआ और लोमड़ी में बहुत अच्छी दोस्ती थी। कछुआ एक तालाब में रहता था और लोमड़ी तालाब के पास ही एक मांद में रहती थी।
कछुआ और लोमड़ी ये दोनों अपने खाली समय में एक – दूसरे के पास जाकर बैठते और अपना सुख – दुःख बाटते। एक दिन लोमड़ी और कछुआ तालाब के किनारे बैठे हुए गप – शप कर रहे थे, तभी वहा पर एक तेंदुआ आ गया।
दोनों तेंदुए को देखकर अपनी – अपनी जान बचाने के लिए घर की तरफ भागे। लोमड़ी सरपट दौड़कर अपनी मांद में छिप गयी।
कछुआ अपनी चाल से तालाब की तरफ भाग रहा था परंतु उसके तालाब तक पहुंचने से पहले ही तेंदुए ने उसे पकड़ लिया और उसके खोल पर प्रहार किया परंतु कछुआ के खोल पर तेंदुए के हमले का कोई असर नहीं हुआ।
पास में ही लोमड़ी अपनी मांद में से सब देख रही थी। वह किसी भी तरह अपने मित्र की जान बचाना चाहती थी। लोमड़ी के चालाक दिमाग में एक युक्ति सूझी।
- गुरु से बड़ा कोई नहीं – Short Story In Hindi
- इंसान की परख – Short Moral Story In Hindi
- बैल और गधा – Short Moral Story In Hindi
- दो चोर – Moral Short Story In Hindi
- मूर्खो का राज्य – Short Moral Story In Hindi
वह तेंदुए से बोली – तेंदुआ भाई! इस कछुए का खोल बहुत मजबूत है। यह इस तरह नहीं टूटेगा। आप इसे तालाब के पानी में डाल दो, पानी में इसका खोल गल जायेगा, तब आप इसे आराम से खा सकते हो।
तेंदुए को लोमड़ी की बात अच्छी लगी और उसने कछुए को तालाब के पानी में डाल दिया। अब क्या था कछुआ जो चाहता था वो उसे मिल गया। कछुआ धीरे से तालाब के अंदर छिप गया।
इस तरह लोमड़ी ने चालाकी से उसके दोस्त की मदद की और उसकी जान बचा ली।
Moral : एक समझदार मित्र की सहायता से जीवन के बड़े से बड़े संकट को दूर किया जा सकता है।
अगर आपको हमारी Story (Short Kids Story With Moral In Hindi – कछुआ और लोमड़ी की दोस्ती ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Stories ।