सच्ची काबिलियत – Short Moral Story In Hindi
सिफारिश कुछ समय के लिए ही काम आती है और मेहनत हमेशा के लिए काम आती है। इसलिए हमें हमेशा अपने आप को बेहतर बनाने के बारे में सोचना चाहिए और हम से हो सके उतनी मेहनत करनी चाहिए। इस कहानी (सच्ची काबिलियत – Short Moral Story In Hindi) में उसी के बारे में बताया गया है।
बहुत समय पहले की बात है। एक गांव में एक आमिर आदमी रहता था। उसने अपने दोस्तों से कहा की मुझे मेरे बेटे के लिए एक अच्छा शिक्षक चाहिए तो तुम लोग मुझे आसपास के सभी गांव में से एक अच्छा शिक्षक ढूंढ के दो।
कुछ दिनों के बाद उनके एक मित्र ने उनके पास एक व्यक्ति को भेजा। उन्होंने उस व्यक्ति से केवल कुछ ही देर बात की और उसकी डिग्रियां और सर्टिफिकेट्स देखे बिना ही उसे जाने के लिए बोल दिया।
अगले ही दिन उनके पास एक और लड़का आया। वो उम्र में छोटा था, न तो उसके पास ज्यादा डिग्रियां थी और ना ही ज्यादा अनुभव! किन्तु इस अमीर व्यक्ति ने उसे अपने बेटे को पढ़ाने के लिए रख लिया।
उसके दोस्त को जब यह बात पता चली तो गुस्से में अपने मित्र के घर आया और इसका कारण पूछा, अमीर आदमी ने उससे कहा की जिस व्यक्ति को तुमने मेरे पास भेजा था, वह सीधा आया और तुमसे जान पहचान होने की बाते बताने लगा।
- Very Short Moral Story In Hindi – थोड़ी सी बुराई
- दो सिर वाला भारुंड – Short Moral Story In Hindi
- ऋषि के उपदेश का असर – Short Story In Hindi
- लक्ष्मी का वास – Short Moral Story In Hindi
- सच्चा पुण्य – Inspiring Short Story In Hindi
उसने एक बार भी अपनी योग्यता को बताना जरुरी नहीं समझा। लेकिन जिसे मैंने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए रखा है वह मुझसे पूछकर कमरे में आया। उसने मेरे से किसी प्रकार की कोई खुशामद या किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं की।
उसे खुद पर विश्वास था की उसे यह नौकरी मिल जाएगी। वह मेरे बेटे को अच्छे से पढ़ा पायेगा। इसलिए मैंने उसे रख लिया। मुझे वो तुम्हारे बताया गए शिक्षक की तुलना में ज्यादा काबिल लगा और इस वजह से मैंने उसे रख लिया।
हमें मेहनत करनी चाहिए और खुद पर भरोसा भी रखना चाहिए, क्योकि आखिर में हमारी मेहनत ही हमें काम आती है किसी की सिफारिश नहीं।
Moral : सिफारिश कुछ समय के लिए ही काम आती है और मेहनत हमेशा के लिए काम आती है।
अगर आपको हमारी Story (सच्ची काबिलियत – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Stories।