दो सिर वाला भारुंड – Short Moral Story In Hindi
कभी कभी आपस में हम जो वेर रखते है उसकी वजह से ही हमारा पतन होता है और हम जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते है। इस कहानी (दो सिर वाला भारुंड – Short Moral Story In Hindi) में उसी के बारे में बताया गया है।
प्राचीन समय की बात है। भारुंड नामक एक विचित्र पक्षी रहता था। जिसके सिर दो थे किन्तु धड़ एक ही था। दोनों सिर के अंदर कोई भी एकता नहीं थी।
दो दिमाग होने की वजह से वे दो दिशाओ में सोचते थे। यदि एक दिमाग एक दिशा की ओर जाने की सोचता था तो दूसरा दूसरी दिशा की ओर जाने की सोचता था।
दोनों सिर का एक – दूसरे से बैर था। एक दिन भारुंड भोजन की तलाश के लिए निकला। उसे एक फल गिरा दिखा तो उसने चोंच मारी ओर बोला – वाह क्या मस्त फल है, इसको तो में ही खाऊंगा!
मै भी चखकर देख लेता हू, ऐसा कहकर उसके दूसरे सिर ने जैसे ही चोंच मारकर फल को खाना चाहा, पहले सिर ने उसे रोक लिया और बोला – अपनी गंदी चोंच इस फल से दूर रख, इसको मैंने ढूंढा है तो इसको खाऊंगा भी मै ही!
दूसरे सिर ने कहा – अरे हम दोनों एक ही शरीर के दो भाग है और इसलिए खाने – पीने की चीज़े तो हमें कम – से – कम बाँट कर खानी चाहिए।
खाने का मतलब सिर्फ पेट भरना ही नहीं होता है भाई। जीभ का स्वाद भी कोई चीज़ होती है! जीभ के स्वाद से ही तो पेट को संतुष्टि मिलती है। मैंने तेरी जीभ के स्वाद का कोई ठेका नहीं ले रखा है। पहले आराम से फल खाने दे, उसके बाद डकार आएगी, तब मजा आएगा, पहला सिर बोला।
उसके बाद वह फल खाने लगा। अपने अपमान का बदला लेने की अब दूसरा सिर ठान चूका था। एक दिन भारुंड भोजन की तलाश में घूम रहा था। उसे एक फल दिखा। दूसरे सिर ने उस फल को उठा लिया और खाने ही वाला था की पहला सिर जोर से चिल्लाकर बोला – अरे इस फल को मत खाना, यह जहरीला फल है जिससे हमारी मौत हो सकती है।
- ईश्वर है – Short Inspiring Story In Hindi
- जीवन की जागीर – Short Story In Hindi
- Sad Short Story In Hindi
- ऋषि के उपदेश का असर – Short Story In Hindi
- लक्ष्मी का वास – Short Moral Story In Hindi
दूसरा सिर हंसकर बोला – तू चुपचाप अपना काम देख, मै क्या खा रहा हू और क्या नहीं खा रहा, उससे तुम्हे क्या मतलब? भूल गया उस दिन की बात?
पहले सिर ने उसको समझाने की कोशिश की किन्तु वह नहीं माना और अंत में सारा फल खा लिया और भारुंड तड़प – तड़प कर मर गया।
Moral : आपस की फूट ले डूबती है।
अगर आपको हमारी Story (दो सिर वाला भारुंड – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Stories।