प्रभु के सहारे – Short Story In Hindi
जो हमारी हर पल रक्षा करता है, जो हमारा सभी मुसीबतो में साथ देता है, जिसके सहारे हम जीते है, उस परमात्मा को हम भूल जाते है। हमें उन्हें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। इस कहानी ( प्रभु के सहारे – Short Story In Hindi ) में उसी के बारे में बात की गयी है।
एक बार एक राजा नगर भ्रमण करने के लिए निकला। उसने रास्ते में देखा कि एक छोटा सा बच्चा माटी के खिलौने को कान में कुछ कहता फिर तोड़ कर माटी में मिला रहा है। राजा ने ये सब देखते ही बड़े अचरज से पूछा कि तुम ये सब क्या कर रहे हो?
बच्चे ने जवाब दिया कि मै इन से पूछता हू, कभी राम नाम जपा है? ये नहीं बोलते तो माटी को माटी में मिला देता हू। बच्चे का जवाब सुनकर राजा ने सोचा कि इतना छोटा सा बच्चा और इतनी ज्ञान की बात।
राजा बच्चे का ज्ञान देखकर बहुत खुश हो गए और उन्होंने बच्चे से पूछा कि क्या तुम मेरे साथ मेरे राजमहल में रहोंगे?
बच्चे ने कहा, जरूर रहूँगा, किन्तु मेरी चार शर्त है – पहली शर्त: जब मै सोऊं तो तब तुम्हे जागना पड़ेगा। दूसरी शर्त: जब मै भोजन करू तब तुम्हे भूखा रहना पड़ेगा। तीसरी शर्त: जब मै कपडे पहनूंगा तब तुम्हे नंगा रहना पड़ेगा। चौथी शर्त: जब मै कभी भी मुसीबत में पड़ जाऊ तो तुम्हे अपने सारे काम छोड़ कर मेरे पास आना पड़ेगा।
- जीवन से लगाव – Short Story In Hindi
- सुखी व्यक्ति की खोज – Short Story In Hindi
- संतुलित नजरिया – Short Story In Hindi
- हताशा भरी बातें – Short Moral Story In Hindi
बच्चे ने कहा – अगर आपको मेरी ये चार शर्त मंजूर है तो मै आपके साथ आपके राजमहल में चलने के लिए तैयार हू। राजा ने कहा – ये तो असंभव है, तुमने जो जो शर्त रखी है वो पूरी करना मेरे लिए संभव ही नहीं है।
बच्चे ने कहा – राजन तो मै उस परमात्मा का आसरा छोड़ कर आपके आसरे क्यों रहू, जो खुद नंगा रह कर मुझे पहनाता है। खुद भूखा रहकर मुझे खाना खिलाता है। खुद जागता है और मै निश्चिंत होकर सो जाता हू, और जब भी मै किसी मुसीबत में पड़ता हू तो वो बिना बुलाये मेरे लिए अपने सारे काम छोड़ कर दौड़ा आता है।
इस कहानी का सार सिर्फ इतना ही है कि हम सब लोग सब कुछ जानते समझते हुए भी बेकार के विषय में उलझे रहते है और परमात्मा को भुलाए बैठे है जो हमारी पल – पल रक्षा कर रहे है। हम उस प्यारे परमात्मा को भुलाए बैठे है।
अगर आपको हमारी Story ( प्रभु के सहारे – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।