Inspiring Short Stories

Inspirational Short Story In Hindi – मन की सुंदरता 

man-ki-sundarata-inspirational-short-story-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Inspirational Short Story In Hindi – मन की सुंदरता

तन से सुन्दर होने से अच्छा मन से सुन्दर होना होता है क्योकि हमारे शरीर की सुंदरता कुछ समय के लिए ही टिकती है जबकि हमारे मन की सुंदरता आजीवन टिकती है । ये कहानी ( Inspirational Short Story In Hindi – मन की सुंदरता  ) भी मन की सुंदरता के बारे में ही है ।

philosopher Socrates दिखने में अच्छे नहीं थे । वो एक दिन जब अकेले थे तब Mirror हाथ में लेकर अपना चेहरा देख रहे थे । तभी उनका एक शिष्य कमरे में आ जाता है और Socrates को ऐसे Mirror में अपना चेहरा देखते हुए देख लेता है । शिष्य बिना कुछ बोले मुस्कराने लगता है ।

philosopher Socrates शिष्य की मुस्कराहट देख कर सब समझ गए और कुछ देर के बाद बोलते है , मैं तुम्हारे मुस्कराने का मतलब समझ रहा हूँ । शायद तुम ये सोच रहे हो की मुझ जैसा बदसूरत आदमी Mirror क्यों देख रहा है ?

शिष्य कुछ नहीं बोलता है और शर्म से अपना सर झुकाकर बैठ जाता है । Socrates शिष्य से कहते है की शायद तुम ये नहीं जानते हो की में Mirror क्यों देख रहा हु ? शिष्य ने कहा , जी में नहीं जानता हु ।

Socrates ने कहा , में बदसूरत हु इसलिए में हररोज Mirror में देखता हु । Mirror में देखकर मुझे ये पता चल जाता है की में कितना बदसूरत हु । में अपने बदसूरत रूप को जानता हु और इसलिए में हररोज कोशिश करता हूं कि में अच्छे काम करुं ताकि मेरी यह बदसूरती ढक जाए ।

Inspirational Hindi Story – कितने सेब है ?

Moral Short Story In Hindi – किसका फल किसने खाया ?

स्वमूल्यांकन – Motivational Story In Hindi

Short Story For Kids In Hindi – आखरी सन्देश

Socrates की ये बात सुनकर शिष्य ने उनसे पूछा की , गुरूजी फिर तो जो लोग सुन्दर है उसे कभी भी Mirror में नहीं देखना चाहिए ना ? Socrates ने शिष्य को समजाते हुए कहा की , उन्हें भी Mirror में देखना चाहिए , ताकि उन्हे ध्यान रहे कि वे जितने सुंदर दीखते हैं उतने ही सुंदर काम करें । उनके बुरे काम उनकी सुंदरता को ढक ना ले और बाद में उन्हें बदसूरत ना बना दे इसलिए उन्हें भी Mirror में देखना चाहिए ।

शिष्य अपने गुरूजी की बात समज जाता है और उन्हें ये भी पता चल जाता है की वास्तविक सुंदरता का मतलब मन की सुंदरता होता है ।

हमारे शरीर की सुंदरता Temporary होती है जबकि हमारे मन और विचारो की सुंदरता Permanent होती है ।

अगर आपको हमारी Story ( Inspirational Short Story In Hindi – मन की सुंदरता  ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a hindi blogger. I like to write stories in hindi. I hope that by reading my blog you will definitely get to learn something and your attitude of living will also change.

Leave a Comment