लालच – Inspiring Story In Hindi
लाइफ में सफल होना कौन नहीं चाहता ? सफल तो सभी होना चाहते है लेकिन सभी सफल हो नहीं पाते है । जो लोग अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते है और किसी भी लालच में नहीं फंसते है वही लोग अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते है । ये कहानी ( Inspiring Story In Hindi – लालच ) भी उसी के बारे में है ।
पुराने समय की बात है । एक राजा था । जिसका कोई संतान नहीं था । राजा की उम्र अब बढ़ गयी थी और उसकी तबियत भी दिन – व् दिन खराब होती जा रही थी । उसे अब चिंता हो रही थी की मेरे जाने के बाद इस राज्य को कौन संभालेगा ?
राजा ने अपने सलाहकार से पूछा की मुझे अब क्या करना चाहिए ? उसके सलाहकार ने कहा की आपको अब प्रजा में से किसी योग्य व्यक्ति को उत्तराधिकारी बना देना चाहिए । राजा ने कहा अच्छा ठीक है ।
दूसरे ही दिन राजा ने अपने मंत्री से कहा कि प्रजा के बीच ये घोषणा करवा दो कि कल जो भी व्यक्ति सूर्यास्त से पहले मुझसे मिलने राज महल में आएगा , उसे में राज्य का उत्तराधिकारी बना दूंगा । राजा की ये बात सुनकर मंत्री ने कहा की , ये तो बहुत आसान है , ऐसे तो पूरी प्रजा ही उत्तराधिकारी बनने के लिए पहुंच जाएगी ।
राजा ने कहा , नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा , मेरे तक सिर्फ योग्य व्यक्ति ही पहुंचेगा आप घोषणा करवा दो । मंत्री ने राजा की बात मानकर प्रजा तक ये संदेश पहुंचा दिया । अगले दिन बड़ी संख्या में लोग उत्तराधिकारी बनने के लिए राज महल की ओर बढ़ने लगे ।
अच्छी सोच – Short Story In Hindi
Short Story With Moral In Hindi – कल्पना की रस्सी
Motivational Story In Hindi For Students – अस्वीकार
राजा ने अपने महल के बाहर एक बड़े मेले का आयोजन किया था । मेले में नाच-गाना , स्वादिष्ट पकवान और शराब सब कुछ था । जितने भी लोग उत्तराधिकारी बनने के लिए आये थे वो सब उस मेले में ही उलझ गए । वो लोग अपने हिसाब से मजा लेने लगे। सभी ये बात भूल गए कि उन्हें राजा से मिलने जाना है ।
तभी वहा पर एक युवक ऐसा भी आया था जो इन सब लालच में नहीं फंसा , उसे तो बस उत्तराधिकारी बनना था । वो सीधे राज महल की ओर चलने लगा । राजमहल के मुख्य द्वार पर दो पहरेदार खड़े थे । उन्होंने इस युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन इस युवक ने किसी की बात नहीं सुनी और उसने इन सब से बचकर राज महल में प्रवेश कर दिया ।
अंदर पहुंचकर वो युवक राजा से मिला । राजा को जैसा उत्तराधिकारी चाहिए था वैसा उन्हें मिल गया । राजा ने उस युवक को राज्य का उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया ।
Moral : जब तक हमें सफलता ना मिले तब तक हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए । अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए रास्ते में रुकना नहीं चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story ( Inspiring Story In Hindi – लालच ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।