ज्यादा सोचना – Motivational Story In Hindi
ये Story ज्यादा सोचने वाले लोगो के बारे में है । ये बात सच है की हमें कोई भी काम सोच – समझकर करना चाहिए किन्तु ज्यादा सोचना भी समझदारी नहीं होती है । कभी – कभी ज्यादा सोचने से हमारा दिमाग खराब हो जाता है । होशियारी इसी में होती है की हम हर समस्या का समाधान दिमाग को शांत रखकर करे ।
एक शहर में यश नामका एक लड़का रहता था । वो लड़का ताले तोड़ने में Expert था । शहर में किसी को भी Lock खोलने की जरुरत होती थी तब यश बड़ी आसानी से Lock खोल देता था । शहर में यश का लॉक खोलने में अच्छा नाम था ।
एक दिन यश के कुछ Friends उसके पास आते है । वो लोग यश की परीक्षा लेना चाहते थे । उन्होंने यश को बताया की तुम्हे इस जगह पर इस तारीख को आना है और ताले को तोड़ना है ।
जब यश उस जगह पर उसी तारीख और समय के अनुसार पहुंच गया तब उसको वहा पर प्रतियोगिता के नियम समझा दिए गए। यश को समझाया गया की तुम्हे एक बॉक्स में बिठा दिया जाएगा और उस बॉक्स को पानी में उतार दिया जाएगा ।
तुम्हे ताला तोड़ कर बहार आना है । इसके बिच में अगर तुमको लगता है की Lock तुमसे नहीं खुल पाएगा तो तुम Emergency Button दबाकर बहार आ सकते हो । अगर तुमने वो Emergency Button दबा दिया तो फिर तुम इस प्रतियोगिता में हार जाओंगे ।
यश ने सभी नियम अच्छे से समज लिए । वो अब इस प्रतियोगिता के लिए तैयार था । उसने कहा अच्छा ठीक है । प्रतियोगिता अब शुरू हो गयी थी ।
जैसे ही वो पानी में पंहुचा वैसे ही उसने तुरंत अपनी जेब में से एक तार निकाला । वो उस तार से Lock खोलने की कोशिश लगातार करता जा रहा था । उसने 5 – 6 बार Lock खोलने की कोशिश की पर उससे Lock खुला नहीं ।
ज्यादा समय तक पानी में रहना भी उसके लिए मुश्किल होता जा रहा था । उसको सांस रोकने में भी परेशानी हो रही थी । उसने हार न मानकर वापिस एक बार कोशिश की लेकिन इस बार भी उससे Lock खुला नहीं । इस बार जब Lock नहीं खुला तब उसने Emergency Button दबा दिया और वो धीरे-धीरे ऊपर आने लगा ।
अज्ञानी लोगो की अंधश्रद्धा – Kids Story In Hindi
आगे बढ़ना ही जीवन है – Motivational Story In Hindi
काश मेने ये पहले किया होता – Inspirational Story
पानी के ऊपर आये बॉक्स को बाहर निकाला गया और उस बॉक्स को हल्का सा धक्का देकर खोला गया । ये सब देखकर यश अचंभित हो गया । उसने सोचा की मेरे दिमाग में एक बार भी ये ख्याल क्यों नहीं आया की इस बॉक्स को में धक्का देकर खोल सकता हु ।
बॉक्स Lock था ही नहीं पर ये बात यश तो पता नहीं थी और वो ज्यादा सोचकर बॉक्स का Lock खोलने की कोशिश कर रहा था । ज्यादा सोचने के कारण उसने ये भी नहीं सोचा की सायद बॉक्स Lock हो ही नहीं ।
कभी – कभी जब हम हमारे दिमाग को शांत रखते है और ठंडे दिमाग से सोचने की कोशिश करते हैं तब हम समस्या का अच्छे से समाधान ढूंढने में कामयाब होते है ।
कोई भी काम करने से पहले हमें सोचना चाहिए पर ज्यादा सोचना हमारे लिए अच्छा नहीं होता है । बेहतर यही है की हम अपने दिमाग को ठंडा रखे और समस्या का समाधान ढूंढे । कभी – कभी ज्यादा सोचने से भी काम बिगड़ जाता है ।
हम भले ही कितने बड़े Expert क्यों ना हो , पर ज्यादा सोचने के कारण हमारा नुकसान ही होता है ।
अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।