Motivational Story For Kids In Hindi – व्यापारी और उसके तीन बेटे
ज्यादा बोलने से कुछ नहीं होता है, शांत रहकर भी बहुत कुछ किया जा सकता है। हमें किसी के कम या ज्यादा बोलने पर उसकी चालाकी का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। इस कहानी ( Motivational Story For Kids In Hindi – व्यापारी और उसके तीन बेटे ) में भी उसी के बारे में बताया गया है।
एक शहर में एक बहुत बड़ा व्यापारी रहता था। उसके तीन बेटे थे। उन तीनो में सबसे बड़ा और बिच वाला बहुत चालाक था ऐसा उसके पिताजी को लगता था। सबसे छोटा लड़का बहुत कम बात करता था और वो सिर्फ हमेशा अपने काम से काम रखता था इसलिए ही उसके पिताजी को लगता था की मेरा तीसरा बेटा बाकि दो बेटो की तुलना में चालाक नहीं है।
एक दिन व्यापारी ने सोचा की क्यों न मै तीनो का एक एग्जाम लू और देखु की मेरे तीनो बेटो में से सबसे चालाक कौन सा बेटा है।
व्यापारी ने अपने तीनो बेटो को बुलाया और 500 रूपये दिए और बोला की ऐसी चीज़ बाजार में से लेकर आओ, जिससे हमारा सारा घर भर जाए। पिता की ये बात सुनकर तीनो बेटे हैरान हो गए और बोलने लगे की ये कैसे होगा।
पिता ने कहा ये मुझे नहीं पता, आज शाम तक तुम्हे लेकर आना ही पड़ेगा।
सबसे बड़ा और बिच वाला लड़का एक साथ घर से बाहर निकले और दोनों पुरे बाजार में यही खोजते रहे की कौन सी ऐसी चीज़ मिले जिससे सारा घर भर जाए।
- Historical Story In Hindi – श्रवण कुमार की कहानी
- Suspense Story In Hindi – खून किसने किया?
- Story For Students In Hindi – पंडित जी और बकरी
- Life Changing Story In Hindi – एक चोर की कहानी
- Motivational Kahani In Hindi – स्कूल के चार मित्र
बहुत ढूंढने के बावजूद भी उन दोनों को ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे पूरा घर भर जाए। वो दोनों अंत में थक कर 2 बोरी भूसा खरीद कर घर वापस आ गए।
सबसे छोटा बेटा सीधा बाजार गया और कुछ कैंडल और अगरबत्ती खरीद कर लाया, उसने शाम को घर आकर पुरे घर में अगरबत्ती और कैंडल जला दी। अगरबत्ती से पूरा घर महकने लगा और कैंडल से पूरा घर चमक गया।
व्यापारी यह सब देख कर हैरान हो गया। वो अपने सबसे छोटे बेटे से बोले की बेटा हम तो तुम्हे पागल समझते थे लेकिन तुम तो सबसे चालाक निकले।
ज्यादा बोलने से कुछ नहीं होता है, शांत रहकर भी बहुत कुछ किया जा सकता है। जो लोग शांत होते है वो लोग अपना दिमाग अच्छे से चला सकते है और उनका दिमाग जो लोग ज्यादा बात करते है उनकी तुलना में ज्यादा चलता है।
हमें किसी को भी उसके कम बोलने और ज्यादा बोलने की वजह से उसकी चालाकी का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।
अगर आपको हमारी Story ( Motivational Story For Kids In Hindi – व्यापारी और उसके तीन बेटे ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।