Motivational

आगे बढ़ना ही जीवन है – Motivational Story In Hindi

aage-badhna-hi-jivan-hai-motivational-story
Written by Abhishri vithalani

आगे बढ़ना ही जीवन है – Motivational Story In Hindi

जय नाम का एक 22 साल का लड़का था । उसने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढाई की थी । वो पढ़ने में बहुत अच्छा था इसलिए उसने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री अच्छे Marks से प्राप्त की थी । अब वो एक IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पे था और काफी अच्छा कमाता था । वो काफी मेहनत करता था ।

अच्छा काम करने के कारन उसे प्रमोशन भी मिलता रहता था । जय को अपनी Lifestyle अच्छी बनाने की इच्छा थी और उनकी सिर्फ इस इच्छा के कारन वो दिन व् दिन अपने करियर में और भी ज्यादा आगे बढ़ता रहता था । उसको महंगे कपडे और अच्छी कंपनी की चीज़े ही उपयोग करने का शौक था । वो ज्यादातर Branded कपडे ही पहनता था ।

कुछ समय के बाद उसकी मुलाकात अपने कॉलेज के दोस्त विराट से होती है । वो अपने दोस्त से मिलकर काफी खुश हो जाता है क्योकि बहुत समय के बाद वो मिला था । वो दोनों अपनी कॉलेज की बाते याद करते है और महसूस करते है की वो समय ही अच्छा था । इतने में जय अपने दोस्त विराट से पूछता है की अब तुम क्या कर रहे हो ? विराट कहता है की में एक IT कंपनी में Designer की पोस्ट पे हु ।

जय पूछता है की तुम कितना कमाते हो ? वो कहता है की में हर महीना 15,000 Rs कमाता हु । अब विराट जय से पूछता है की तुम कितना कमा लेते हो ? जय बताता है की में हर महीना 50,000 Rs जितना कमा लेता हु । जय विराट से कहता है की मेंने इस कंपनी में 10,000 Rs से ही जॉब शुरू की थी और कुछ ही समय में मेरा काम अच्छा होने के कारन प्रमोशन होने लगा और में अब हर महीने 50,000 Rs कमाने लगा ।

विराट जय से कहता है की  में ऐसा मानता हु की हम कितने कमाते है ये महत्व की बात नहीं है बल्कि हम जितना कमाते है उनसे हमारी रोज – बरोज की जरुरियत पूरी होती है की नहीं ये महत्व की बात है । तुम Branded कपडे पहनो की कोई Simple कपडे ये कोई मायने ही नहीं रखता है । चाहे तुम “घड़ी Rolex की पहनो या कोई Simple वो तो सिर्फ समय ही दिखाती है ” ।

  • चाहे घड़ी Rolex की पहनो या कोई Simple वो सिर्फ Time ही दिखाती है

हमें हर वक़्त अपने आप को बेहतर बनाना चाहिए

भगवान पर भरोसा – Short Story In Hindi

विराट की बाते सुनकर जय को भी लगने लगा की विराट सही है और में गलत हु । अब जय को पहले जितना काम करने की इच्छा नहीं हो रही थी । वो अब अपनी कंपनी में भी पहले जितना उत्साह से काम  नहीं कर रहा था । उसके Boss भी उनसे पूछ रहे थे की तुम अब पहले जितनी लगन से क्यों नहीं काम करते हो ? अब उसको इस कंपनी में काम करते करते 10 साल हो गए थे पर अब भी उनकी सैलरी 50,000 Rs ही थी ।

कुछ समय के बाद वो एक दिन हर रोज की तरह कंपनी से अपने हर वापिस जा रहा था तभी उसको अपना एक पुराना कॉलेज का दोस्त किशन मिलता है । मिलते ही दोनों बाते करते है और इतने में किशन जय से पूछता है की तुम अब क्या कर रहे हो ? जय बताता है की में पिछले 10 साल से कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब कर रहा हु और में हर महीना 50,000 Rs जितना कमाता हु और तुम क्या करते हो ? किशन जय को बताता है की में कंपनी में Game Developer  की  जॉब कर रहा हु ।

जय उनसे पूछता है की आखिर तुम कितना कमाते हो ? किशन कहता है की में हर महीना 3 Lakh जितना कमा लेता हु । किशन यह भी बताता है की मेने अपनी कंपनी में जॉब की शुरुआत  8,000 Rs रुपया प्रति महीने से की थी । तभी जय कहता है की मेने तो अपनी शुरुआत 10,000 Rs से की थी पर अब में पहले जितना काम नहीं करता हु क्योकि क्या फर्क पड़ता है हम जितना भी कमा ले ।

किशन कहता है की मुझे तो बहुत फर्क पड़ता है क्योकि अब मेरी Lifestyle ही ऐसी हो गयी है की मुझे ज्यादा कमाना ही पड़ता है । जय कहता है ” हम चाहे Branded कपडे पहने या नहीं ,चाहे हम घड़ी Rolex , Rado की पहने या कोई Simple वो बताती तो सिर्फ Time ही है ” ।

तभी किशन कहता है की ” ये बात सच है की चाहे तुम घडी Rolex की पहनो या कोई Simple वो Time ही बताती है पर देखा जाये तो ये बात भी सच है की वो सिर्फ Time ही नहीं बल्कि पहनने वाले का भी Time दिखाती है ”  और कुछ समय के बाद हम पहले जितना काम भी तो नहीं कर पाएगे । उनसे अच्छा है की हम जब तक कमा सकते है तब तक पूरी मेहनत करे और ज्यादा पैसे कमा ले ताकि हम अपना Future अच्छे से बिता पाए । हमारे लिए अच्छा यही है की हमें हर वक्त आगे बढ़ना चाहिए ।

  • ये बात सच है की चाहे तुम घडी Rolex की पहनो या कोई Simple वो Time ही दिखाती है,
    पर देखा जाये तो ये बात भी सच है की वो सिर्फ Time ही नहीं बल्कि पहनने वाले का भी Time दिखाती है

अब जय को किशन की बात सही लग रही थी पर अब वो चाहकर भी अपना काम अच्छे से नहीं कर रहा था । उसे कम काम करने की आदत हो गयी थी और उसमे अब पहले जितना उत्साह भी नहीं रहा था । उसे बड़ा पछतावा हो रहा था की मेने भी पहले ज्यादा मेहनत की होती तो में भी आज किशन जितना कमाता होता ।

हमें अपनी लाइफ में हर वक्त आगे बढ़ना चााहिए । आगे बढ़ना ही जीवन है । जब तक हम Young है तब तक हमें जितना हो सके इतना अपनी Life में आगे बढ़ते रहना चाहिए और अपनी Lifestyle को और भी अच्छी बनानी चाहिए । अगर कोई बुजुग अपनी Life से संतुठ हो जाये और कुछ भी न करे तो सायद से ये बात सही होगी मगर हमारे लिए नहीं ।

अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

3 Comments

Leave a Comment