प्रतिक्रिया – Short Kids Story In Hindi
हमारी लाइफ में जो कुछ भी हो रहा है वो सब सिर्फ 1 % ही है , बाकि के 99 % तो हमारा Reaction ही होता है। अगर हमारा Reaction सही हुआ तो हम खुश रह सकते है , बाकी हमारे दुःख का कारण हम खुद ही होते है। ये कहानी (प्रतिक्रिया – Short Kids Moral Story In Hindi) भी उसी के बारे में।
एक गधा पेड़ से बंधा था। तभी एक शैतान आया और उसने गधे को खोल दिया। गधा मस्त होकर खेतो की और भाग निकला और फसल को ख़राब करने लगा।
तभी किसान की पत्नी ने ये सब देख लिया और उसने गुस्से में गधे को ही मार डाला। तभी गधे का मालिक वहा पर आया और उसने किसान की पत्नी को देख लिया और उसे उसपर बहुत गुस्सा आया।
गधे के मालिक ने बदला लिया और उसने किसान की पत्नी को गोली मार कर मार दिया। ये सब किसान के पति ने देख लिया था , उसे गधे के मालिक के ऊपर इतना गुस्सा आया की उसने गधे के मालिक को गोली मार दी।
गधे के मालिक की पत्नी ने जब अपने पति के मौत की खबर सुनी तो उसने गुस्से में अपने बेटो को किसान का घर जलाने का आदेश दिया।
- यकीन – Short Inspirational Story In Hindi
- माँ और बेटा – Short Emotional Story In Hindi
- दो भाइयों का प्रेम – Short Inspiring Story In Hindi
उसके दोनों बेटो ने किसान के घर पर जाकर किसान का घर जला दिया। उन्होंने मान लिया की किसान भी घर के साथ जल गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योकि किसान घर में था ही नहीं। किसान वापस आया और उसने गधे के मालिक की पत्नी और दो बेटो, यानि की उन तीनो की हत्या कर दी।
इसके बाद किसान को पछतावा हुआ और उसने शैतान से पूछा की ये सब नहीं होना चाहिए था, ऐसा क्यों हुआ? तब शैतान ने कहा मेने कुछ नहीं किया , मेने तो सिर्फ गधा खोला लेकिन तुम सब ने तो उस पर इतना React किया, सिर्फ React ही नहीं बल्कि Overreact किया और अपने अंदर के शैतान को बाहर आने दिया और आपस में लड़ने लगे।
कई बार शैतान हमारे बिच सिर्फ गधा छोड़ता है। बाकि का विनाश तो हम खुद कर देते है। अब वह परिवार , पड़ोसी और रिश्तेदार किसी भी रूप में हो सकता है। उसे छोड़ने वाला शैतान खुशी से रहता है और हम हमेशा किसी न किसी बात को पकड़ कर आपस में लड़ते रहते है और खुद अपना विनाश कर देते है और बाद में पछतावे के अलावा और कुछ नहीं बचता है।
इसलिए किसी से भी बदला लेने से पहले एक पल के लिए रुकना और सोचना जरुरी है।
अगर आपको हमारी Story (प्रतिक्रिया – Short Kids Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।