Status

2 Line Positive Status In Hindi – Positive Status

2-line-positive-status-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

2 Line Positive Status In Hindi – Positive Status

इस Post ( 2 Line Positive Status In Hindi ) में Heart Broken Status है।

  • अपनी जिन्दगी से मैं बहुत खुश हूँ,
    क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है।

happy

  • खुद में वो बदलाव लाईये,
    जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं।
  • किस्मत मौका देती है,
    लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है।
  • आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
    उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
  • मेहनत इतनी खामोशी से करो,
    कि सफलता शोर मचा दे।

2-line-positive-status-in-hindi-1

  • अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,
    क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
  • मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं,
    मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही।
  • जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
    वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।
  • माना कि किस्मत मौका देती है,
    लेकिन मेहनत चौका देती है।

hard-work-status

  • कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
    जीता वही जो डरा नहीं।
  • जब भी ज़िंदगी आपको पटक दे या पीछे ढकेल दे,
    तो समझ जाना एक बड़ी छलांग लगाने का वक़्त आ गया है।
  • तुझसे कोई शिकायत नहीं है,
    ऐ ज़िन्दगी जो भी दिया है वही बहुत है।
  • निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
    मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं।

2-line-positive-status-in-hindi-2

  • अपनी झोपड़ी में राज करना,
    दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं।
  • जो किसी के Fan है,
    उनका कमी कोई Fan नहीं बनता।
  • ऐसी कोई मंजिल नही,
    जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।
  • मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,
    गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
  • दुनिया की कोई परेशानी,
    आपके साहस से बड़ी नहीं है।

Bravery

  • जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
    कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी।
  • कठिन सड़कें हमेशा,
    खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं।
  • अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
    तरीके बदलो इरादे नहीं।
  • हर छोटा बदलाव,
    बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

2-line-positive-status-in-hindi-3

  • आप जितना कठिन काम करेंगे,
    ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा।
  • इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
    बस वक्त अच्छा और बुरा होता है।
  • समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो,
    जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों।

understand-the-life

  • खुबसूरत रिश्ता है मेरे और भगवान के बीच में,
    ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नही।
  • जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
    उसी ने इतिहास रचा है।
  • हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
    लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
  • अगर नियत अच्छी हो तो,
    नसीब कभी बुरा नहीं होता।

2-line-positive-status-in-hindi-4

Read Shayari : 

Read Quotes :

Read Status: 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( 2 Line Positive Status In Hindi  ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Status ( 2 Line Positive Status In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Status ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment