Status

Depression Status In Hindi – Depression Status

depression-status-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Depression Status In Hindi – Depression Status

इस Post ( Depression Status In Hindi ) में कुछ Depression Status है।

  • रोशनी की कद्र अंधेरों से होती है,
    अपनों की परख भरोसे से होती है,
    हार कर उठना ही जीवन है दोस्त,
    काली रात के बाद ही तो सुबह होती है।

light

  • अगर चिंताएं जीने नहीं देती,
    तो अच्छी सोच खुद को खोने नहीं देती,
    होता है हर रात के बाद सवेरा,
    उम्मीद, दामन छोड़ने नहीं देती।
  • अगर हो डिप्रेशन में,
    तो खुश रहो,
    अगर सोचते हो ज्यादा,
    तो व्यस्त रहो,
    अगर दिल टूटा है तुम्हारा,
    तो फिर विकल्प चुनो।
  • जीवन में खुशी आए या कोई गम,
    खुद को हिम्मत देते रहो हरदम।

depression-status-in-hindi-1

  • जो फूल खिलने की चाह रखते हैं,
    उन्हें आंधियां भी नहीं रोक पाती हैं।
  • राहों में हो कितना भी अंधेरा,
    सच का साथ तुम निभाना,
    आएंगी कई मुश्किलें सफर में,
    तुम उम्मीद का दामन न छोड़ना।
  • सोच बदलो, राह बदलेगी,
    चिंता छोड़ो, आह बदलेगी,
    मन से निकाल दो अवसाद,
    उम्मीद तो करो, फिर बात बदलेगी।
  • ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
    खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा।

pain

  • जिंदगी से यह सबक सीखा है,
    जितना इंसानों से दूर रहोगे,
    उतना ही खुश रहोगे।
  • ये जिंदगी है साहब,
    उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
    बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??
  • खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको तनाव से तो बाहर निकलना ही पड़ेगा।
  • केवल चिंता करने से समस्या दूर नहीं होती है,
    समस्या को खत्म करने के लिए ढंग से कोशिश करनी होती है।
  • एक बार आप अपनी उम्मीदों को चुन ले, फिर कुछ भी सम्भव है।
  • कोई भी Perfect नहीं है इसीलिए Pencil में Eraser लगे होते हैं।

Pencil with Eraser

  • कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
    करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है।
  • सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
    कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है।
  • जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
    दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है।
  • दिल परेशान रहता है उनके लिए,
    हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए।
  • कभी तो ऐसी भी हवा चले,
    कौन कैसा है पता तो चले।

depression-status-in-hindi-2

  • डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं की,
    आप खुद पर भरोसा करने लग जाये।
  • तनाव पूर्ण जीवन जीकर आप कभी एक सफल व्यक्ति नहीं बन पाएंगे।
  • एक मेहनती इंसान चिंतित जरूर हो सकता हैं,
    पर डिप्रेशन का शिकार कभी नहीं हो सकता।
  • वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
    लोग मरकर भी जिया करते हैं।
  • ये मायने नहीं रखता कि आप जीतते हैं या हारते हैं,
    मायने ये रखता है कि आप गेम कैसे खेलते हैं।

depression-status-in-hindi-3

  • महानता कभी गिरने में नहीं,
    बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।

Read Shayari : 

Read Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Depression Status In Hindi ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Status ( Depression Status In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Status ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment