Heart Touching Emotional Story In Hindi
जरूरतमंद की मदद तो सभी करते है और सभी ने की भी होगी । किसी जरूरतमंद की मदद करना अच्छी बात है । लेकिन इस कहानी ( Heart Touching Emotional Story In Hindi ) में जिस तरीके से मदद की है वो तरीका बहुत ही अच्छा है और दिल को छू ले ऐसा है । ये कौन सा तरीका है ये जानने के लिए आपको पढ़नी होगी ये कहानी ।
एक लड़का पैदल किसी रास्ते से जा रहा था । उस लड़के ने देखा की सामने वाले बिजली के खंभे पर कागज की पर्ची चिपकी पड़ी है और उस पर्ची में कुछ लिखा हुआ है । वो लड़का थोड़ा नजदीक जाकर पर्ची में क्या लिखा है वो देखने लगा ।
उस कागज की पर्ची में लिखा था , कल इस रास्ते से गुजरते वक्त मेरे 100 रूपये कही गिर गए थे । मेने ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन मुझे वो नहीं मिले । कृपया इस रास्ते पर कही भी किसी को भी मेरे 100 रूपये मिले तो इस पत्ते पर पंहुचा देना ।
पर्ची में उसका Address भी लिखा हुआ था । लड़के को ये पर्ची पढ़कर उस Address पे जाने का मन करने लगा । वो लड़का उस Address पे जाने के लिए आगे बढ़ने लगा । उस Address पे जाकर लड़के ने देखा की वहा पर एक झोपड़ी है । लड़के ने बाहर से आवज लगायी तो उस झोपड़ी में से एक वृद्ध औरत लाठी के सहारे बाहर आने लगी ।
लड़के को पता चल गया की को वृद्ध औरत सिर्फ अकेली ही इस झोपड़ी में रहती है । वो लड़के ने उस वृद्ध औरत से कहा की , माँ जी आपके 100 रूपये जो गिर गए थे वो मुझे मिले है । ये रहे आपके 100 रूपये ।
उस लड़के की बात सुनकर वो वृद्ध औरत रोने लगती है और कहती है की , बेटा अब – तक करीब 15 – 20 लोग मुझे 100 रूपये देकर जा चुके है । बेटा मुझे ठीक से दिखाई भी नहीं देता है और मुझे पढ़ना लिखना भी नहीं आता है । पता नहीं किसने मेरी ऐसी हालत देख कर मेरी मदद करने के लिए ऐसा किया है ।
- तनाव – Moral Story In Hindi
- Best Inspirational Story In Hindi – परोपकार की भावना
- चिल्लाओ मत – Short Story In Hindi
लड़के ने 100 रूपये रखने के लिए कहा पर वो वृद्ध औरत नहीं मानी । लड़के के बहुत आग्रह करने के बाद आखिर में वो वृद्ध औरत मान जाती है लेकिन वो उस लड़के से कहती है की तुम जाते वक्त वो पर्ची वहा से फाड़ कर फेक देना , मुझे पता नहीं की किसने मेरे पे तरस खाकर ऐसा किया है । लड़के ने कहा माँ जी आप इस बात की फ़िक्र मत करना में वो पर्ची फाड़ दूंगा ।
अब वो लड़का उस वृद्ध औरत के घर से निकल जाता है । थोड़ी देर चलने के बाद उस लड़के ने सोचा की आखिर मुझसे पहले आये हुए उन 15 – 20 लोगो को भी इस माँ जी ने वो पर्ची फाड़ने को कहा होगा , लेकिन उन में से किसी ने भी पर्ची को नहीं फाड़ा तो फिर में क्यों फाड़ दू ? वो लड़का उस पर्ची को बिना फाड़े ही वहा से चला जाता है ।
उस लड़के के मन में उस व्यक्ति के लिए बहुत ही आदर और सम्मान था जिसने ये तरीका ढूंढा था और इस जरुरतमंद वृद्ध औरत की मदद की थी ।
Moral : हमारे मन में सिर्फ किसी जरूरतमंद की मदद करने की इच्छा होनी चाहिए क्योकि मदद करने के तो बहुत सारे तरीके होते है । हम किसी भी तरह मदद कर सकते है ।
अगर आपको हमारी Story ( Heart Touching Emotional Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।