Quotes

Quotes For New Born Baby Boy In Hindi

quotes-for-new-born-baby-boy-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Quotes For New Born Baby Boy In Hindi

इस Post ( Quotes For New Born Baby Boy In Hindi ) में कुछ New Born Baby Boy के Quotes है।

नवजात शिशु का आगमन एक अद्वितीय और आनंददायक क्षण होता है। एक नए जीवन की शुरुआत होती है, जो सारे परिवार को खुशी और उत्साह से भर देता है।

नए जन्मे बच्चे के साथ सभी को नए ज़िन्दगी के रंगों का आनंद लेने का एक नया अवसर मिलता है। उसकी निर्मलता और भोलापन सभी को आकर्षित करता है और परिवार को एक नई पहचान और एकजुटता का अहसास होता है।

  • नन्हा लाडला आया है,
    सबके चेहरे पर खुशियां लाया है।

quote-for-new-born-baby-boy-in-hindi

  • लड़के ने जन्म लिया है,
    कुल को आगे बढ़ा दिया है,
    उसके आने की खुशी में हमने,
    उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया है।
  • माता-पिता का नाम रोशन करेगा,
    हर किसी का दिल से सम्मान करेगा,
    अच्छाई के रास्ते पर ही चलेगा,
    आपका शिशु महान काम करेगा।

baby-boy-quote

  • मुझे चाचा बना दिया,
    भाभी ने लड़के को जन्म दिया,
    हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर,
    घर की खुशियों को बढ़ा दिया।
  • शिशु के जन्म की खबर सुनकर दिल खुश हो गया,
    मैंने जो भगवन से आपके लिए मांगा था वो पूरा हो गया।
  • माता-पिता का नाम रोशन करेगा,
    बुढ़ापे में माता-पिता का साथ देगा,
    जितनी अभी आप दोनों उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं,
    बड़े होने के बाद उतनी ही वो आपकी जिम्मेदारी लेगा।
  • घर में आया नटखट श्याम-गोपाल,
    कर रखा है सबका बुरा हाल,
    सब उससे करते हैं बेइन्तहा प्यार,
    सभी उसपर दिखाते है लाड-दुलार।

quote-for-new-born-baby-boy-in-hind-1

  • कुल को आगे बढ़ाएगा,
    लोगों को खुश रखेगा,
    वो हमेशा आप दोनों के साथ रहेगा
    जो आप दोनों को माता-पिता कहेगा।
  • घर में छोटा नवाब आया है,
    माता-पिता की किस्मत को बनाया है,
    अपने संग समृद्धि को लाया है।

baby-boy-quote-in-hindi

  • नौ महीने बाद कोई घर आया है,
    साथ में वो कई उम्मीदें लाया है,
    पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को,
    मजबूत करने के लिए शिशु आया है।
  • थोड़ा सताएगा, थोड़ा परेशान करेगा,
    अपने पिता का सम्मान करेगा ।
  • वो सबके दिल पर राज करेगा,
    सबका चहेता युवराज बनेगा।

new-born-baby-boy-quote

  • घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है,
    गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान लाया है।
  • खुशियों और उत्साह का नजराना आज,
    घर में आया है एक छोटा सा युवराज।

Read Other Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Quotes For New Born Baby Boy In Hindi  ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Quotes ( Quotes For New Born Baby Boy In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Quotes।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment