मालिक सब देख रहा है – Short Story In Hindi
भगवान् सब कुछ देख रहे है। अगर आप कुछ गलत काम कर रहे हो और ये सोच रहे हो कि में ये गलत काम कर लूंगा और इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा तो रुक जाओ, क्योकि भगवान् सब कुछ देख रहे है और अंत में इस सबका हिसाब भी उन्हें ही करना है। इस कहानी ( मालिक सब देख रहा है – Short Story In Hindi ) में उसी के बारे में बात कि गयी है।
किसी गांव में दीपक नाम का एक सीधा – सादा लड़का रहता था। दीपक बहुत ही साफ़ दिल का था। उसकी आयु अधिक हो जाने के बाद भी वह बच्चो की तरह भोला था, इस वजह से ही सब लोग उसे मंदबुद्धि कहकर उसका मजाक उडाते थे।
वह जहा पर भी कोई काम पकड़ता, थोड़े ही दिन में उसका रोजगार छिन जाता, क्योकि दुनिया के साथ चलने के लिए कपट बुद्धि जरुरी है।
इस तरह कई सारे कामो में हाथ आजमाने के बाद भी वह बेरोजगार ही रह गया और उसके खाने के लाले पड़ गए।
एक रात दीपक मंदिर के सामने बैठकर बुरी तरह रोते हुए बोला – है भगवान्! मुझसे कोई काम नहीं बनता। मेरे लिए कोई व्यवस्था कर दे या मुझे अपने पास बुला ले।
पास ही पेड़ के पीछे एक चोर छिपा हुआ था। दीपक का रोना सुन कर चोर का दिल पिघल गया और वह उसके पास जाकर बोला – भाई! तुम मेरे साथ चलो और मेरे साथ ही काम करना।
दीपक ने पूछा कि आप क्या काम करते हो? चोर ने सीधे – सीधे बता दिया कि मै चोरी करता हु। दीपक ने कहा कि मुझे चोरी करना नहीं आता। चोर ने कहा – मै सीखा दूंगा तुम उसकी चिंता मत करो।
दीपक और चोर दोनों साथ में चल पड़े। रास्ते में चोर खलिहान में अनाज चुराने घुसा। उसने दीपक को एक पेड़ पर चढ़ा दिया और कहा कि अगर खेत का मालिक आता दिखाई पड़े तो मुझे तुरंत आवाज लगा देना।
अभी चोर खलिहान में घुसा ही था कि दीपक जोर जोर से चिल्लाने लगा – मालिक देख रहा है, मालिक देख रहा है! उसकी आवाज सुनकर चोर झटपट भाग कर खड़ा हुआ।
- Story For 4 Year Kid In Hindi – बंदर और टोपी बेचने वाला
- Motivational Story For Kids In Hindi – व्यापारी और उसके तीन बेटे
- Old Story In Hindi – ब्राह्मण की चतुराई
जरा दूर जाकर चोर ने पूछा कि मै तो सब देख कर अंदर घुसा था, इतनी जल्दी खेत का मालिक कैसे आ गया? तुमने उसे कितनी दूर देखा था?
दीपक ने कहा – मैने खेत के मालिक को थोड़े ही देखा, मैने तो दुनिया के मालिक को देखा। उसकी नजर से कुछ नहीं छिपता। भले ही खेत के मालिक ने नहीं देखा, पर दुनिया का मालिक तो देख रहा है ना? आखरी हिसाब तो उसी को करना है ना?
दीपक कि बाते सुनकर चोर हक्का – बक्का रह गया। उसकी आँखों में आंसू आ गए। उसने कहा – भाई! सब मुझे बोलते रहे कि यह काम गलत है। मैने कभी किसी कि नहीं मानी, पर आज तुमने मेरी आँखे खोल दी, सही कहा, आखरी हिसाब तो उस सारे जहा के मालिक को ही देना है।
तुम अपने इसी सीधेपन के कारण दुनिया में मात खा रहे हो, पर तुम्हारे इसी स्वभाव के कारण मेरे जैसे कितने लोग सुधर जाएंगे। तो चलो, आज से हम दोनों नेकी से कमाई करते है और जितना भी मिलेगा, मिल – बांटकर खाएंगे।
इस तरह चोर भी सुधर गया और दीपक कि भी व्यवस्था भगवान् ने कर दी।
अगर आपको हमारी Story ( मालिक सब देख रहा है – Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।