कोयला और चंदन – Short Story In Hindi
गलत लोगो की संगति और सज्जनो की संगति के क्या फायदा और क्या नुकसान होता है, ये सब इस कहानी ( कोयला और चंदन – Short Story In Hindi ) में कोयला और चंदन का उदाहरण देकर बताया गया है।
एक शिक्षक थे। शिक्षक स्वभाव के भी अच्छे थे और दयालु भी थे। वो अक्सर जरूरतमंद लोगो की सेवा करते थे।
उन्होंने अपना पूरा जीवन जरूरतमंद की सहायता के लिए समर्पित किया था। जब उनका अंतिम समय आया तो उन्होंने अपने बेटे को बुलाया और कहा – बेटा, मैंने अपना पूरा जीवन दुनिया को शिक्षा देने में गुजार दिया।
अब अपने अंतिम समय में मै तुम्हे कुछ जरुरी बाते बताना चाहता हू। तुम एक कोयला और चंदन का एक टुकड़ा उठा लाओ। बेटे को पहले तो यह अटपटा लगा लेकिन उसने सोचा कि जब पिता का आदेश है तो यह सब लाना ही पड़ेगा।
बेटे ने रसोई घर से कोयले का एक टुकड़ा उठाया। नसीब से घर में चंदन की एक छोटी लकड़ी भी मिल गई। वह दोनों लेकर अपने पिता के पास गया।
पिता ने कहा – अब इन दोनों चीज़ो को निचे फेंक दो। बेटे ने दोनों चीज़े नीचे फेंक दी और हाथ धोने जाने लगा तो उसके पिताजी बोले – ठहरो बेटा, ज़रा अपना हाथ तो दिखाओ।
फिर शिक्षक उसका कोयले वाला हाथ पकड़कर बोले – बेटा, देखा तुमने। कोयला पकड़ते ही हाथ काला हो गया। लेकिन उसे फेंक देने के बाद भी तुम्हारे हाथ में कालिख लगी रह गई।
- कायर बना साहसी – Short Moral Story In Hindi
- चार दोस्त – Short Inspiring Story In Hindi
- परेशानियां – Short Story In Hindi
- सुखी व्यक्ति की खोज – Short Story In Hindi
- संतुलित नजरिया – Short Story In Hindi
गलत लोगो की संगति इसी तरह होती है। उनके साथ रहने पर भी दुःख होता है और उनके न रहने पर भी जीवन भर के लिए बदनामी साथ लग जाती है।
दूसरी तरफ सज्जनो का संग इस चंदन की लकड़ी की तरह होता है, जो साथ रहते है तो दुनिया भर का ज्ञान मिलता है और उनका साथ छूटने पर भी उनके विचारो की महक जीवन भर साथ रहती है।
इसलिए हमेशा अच्छे लोगो की संगति में ही रहना। तुम्हारा जीवन सुखद रहेगा। शिक्षक का बेटा उसके पिता की बात अच्छे से समझ गया।
हमें भी सज्जनो का ही संग करना चाहिए, क्योकि ऐसा करने से हमारा जीवन सुखद रहता है।
अगर आपको हमारी Story ( कोयला और चंदन – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।