Short Stories

बड़ी सोच – Short Story In Hindi

badi-soch-hindi-short-story
Written by Abhishri vithalani

बड़ी सोच – Short Story In Hindi

ये Story हमें हर बार बड़ी सोच रखनी चाहिए उसके बारे में है । अगर हम हमारी Life में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सकते है तो फिर हमें समज जाना चाहिए की उसके पीछे कोई दूसरा नहीं बल्कि हमारी सोच ही जिम्मेदार है ।

अगर हम अपने सपने ही छोटे रखते है तो फिर हमें अपनी कामयाबी से खुश होने की जरुरत ही नहीं है । सपने तो उसी के पुरे नहीं होते है जो बड़े सपने रखते है । सपना टूटने के लिए सपने देखना भी जरुरी होता है ।

एक बार एक लड़का एक खिलौने बेचने वाले के पास खड़ा था । उसी वक्त वहा से एक Car आकर रूकती है । उस Car में से एक आदमी निकलता है । वो आदमी देखता है की वो खिलौने बेचने वाला निराश था और उसे लगता है की उसको खिलौने खरीदने चाहिए । वो आदमी खिलौने खरीदता है और वापिस अपनी Car में बैठ जाता है ।

कार में बैठने के बाद उसे वो लड़का दिखाय देता है जो खिलौने बेचने वाले के पास खड़ा था । वो आदमी देखता है की वो लड़का उसकी कार की और गौर से देख रहा था ।

वो आदमी कार से बहार निकलता है और फिर उस लड़के को पूछता है की क्या तुम इस कार में बैठना पसंद करोगे ? वो लड़का जल्दी से हां बोलता है और फिर Car में बैठ जाता है ।

Car में बैठने के बाद वो आदमी उस लड़के से पूछता है की क्या तुम्हे मेरी Car बहुत पसंद आयी ? लड़का बोलता है हां । फिर वो आदमी उस लड़के से पूछता है की क्या तुम मेरे साथ इस Car में आगे तक चलोगे ? वो लड़का कहता है जी जरूर ।

वो दोनों Car में साथ जा रहे थे तभी उस आदमी ने उस लड़के को कहा की मुझे ये Car मेरे बड़े भाई ने Gift की थी । वो लड़का मुस्कुराता है ।

अब वो आदमी उस लड़के को कहता है की मुझे पता है तुम इस वक्त क्या सोच रहे हो । वो लड़का कहता है बताईये में क्या सोच रहा हु । वो आदमी कहता है की तुम यही सोच रहे हो की काश मेरा भी कोई बड़ा भाई ऐसा अमीर होता तो अच्छा होता ।

तभी वो लड़का कहता है की गलत में वैसा नहीं सोच रहा हु । वो आदमी उसे पूछता है तो फिर तुम इस वक्त क्या सोच रहे हो ?

जिंदगी का नजरिया – Short Story In Hindi

आखिरी प्रयास – Short Story In Hindi

नेत्रहीन लड़की – Blind Girl Inspirational Story In Hindi

वो लड़का बोलता है की में ये सोच रहा हु की काश में एक अमीर आदमी होता जो अपने छोटे भाई को Car Gift करता । ये बात सुनकर वो आदमी सुन्न हो जाता है ।

हमे Life में हमेशा बड़ा ही सोचना चाहिए ।

अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

1 Comment

Leave a Comment